Edited By : Shubham Shrivastava
प्रशान्त तिवारी
ललितपुर, 10 अपैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने नवीन मण्डी स्थल अमरपुर मण्डी में पी0सी0एफ0 द्वारा संचालित सी0एम0एस0 एवं गेहूं क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। बता दें कि निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्र के बाहर क्रय केन्द्र का बैनर लगा हुआ पाया गया, जिस पर गेहूं का समर्थन मूल्य 1975/- कुन्तल व अवधि 01 अपै्रल 2021 से 15 जून 2021 तक अंकित पायी गई। मौके पर आयुक्त ने वजन करने वाले कांटे व बोरियों की संख्या की गणना की।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि शुक्रवार 9 अपैल 2021 तक 1239 कुन्तल गेहूं की खरीद हो चुकी है। गेहूं के भण्डारण हेतु यहां 6 गोदाम हैं, इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि यहां पर किसानों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था एवं पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
मौके पर आयुक्त ने उपस्थित किसानों से वार्ता की। जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि यहां गेहूं बेचने पर उन्हें लाभ हो रहा है, साथ ही मौके पर उपस्थित मजदूरों द्वारा बताया गया कि उन्हें मजदूरी का भुगतान हो रहा है।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने गेहूं की बोरियों को देखा, साथ ही गेहूं की गुणवत्ता परखी। उन्होंने केन्द्र संचालक को निर्देश दिये कि यहां किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, साथ ही बोरियों की तौल में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment