पीड़ितों को न्याय दिलाना प्राथमिकता- सीजेएम

 


रिपोर्ट: प्रशान्त तिवारी

ललितपुर, 14 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। वादकारियों से बेहतर समन्वय बनाकर उन्हें न्याय दिलाने की गति को तेज करने को प्राथमिकता देने की बात कहते हुये बुधवार को नवांगतुक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मेराज अहमद ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बुधवार को कार्यभार ग्रहण करते हुये उन्होंने कहा कि बार और बेंच के बेहतर तालमेल से ही वादकारियों को त्वरित न्याय मिल सकेगा। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से स्थानान्तरित होकर ललितपुर आये मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मेराज अहमद ने कहा कि अधिवक्ताओं, न्यायालय के सभी कर्मियों और वादकारियों के हितों को ध्यान में रखते हुये कार्य किया जायेगा, जिससे सभी को एक साथ कार्य करने का मौका भी मिलेगा और बेहतर समन्वय के साथ ही वादकारियों को न्याय दिलाने की सतत प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकेगा। स्थानान्तरण को लेकर पूछे गये एक सवाल में उन्होंने जबाव देते हुये बताया कि स्थानान्तरण होना एक सामान्य प्रक्रिया है, जो कि सरकारी क्रियाकलापों में शामिल है। लेकिन हमारा मकसद है कि जहां भी जाओ, वहां न्याय दिलाने का कार्य करें। इस संक्षिप्त परिचय को कागज पर अंकित करने में अधिवक्ता संवाद से अंकित जैन एड., पुष्पेन्द्र सिंह चैहान एड., रविन्द्र घोष एड. का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Comments