कोरोना के गाल में समाए डाॅ. इटालिया व डॉ. सतीश सुडेले

डाॅ. इटालिया

Edited By : Shubham Shrivastava

प्रशान्त तिवारी

ललितपुर, 18 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। जनपद में कोरोना बहुत तेजी से फैला हुआ हैं। स्थिति बहुत ही नाजुक होती जा रही है। महिला जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक वीपी इटालिया कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली में निधन हो गया। डॉ वीपी इटालिया के छोटे भाई खेलकूद व युवा कल्याण अधिकारी बृजेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते सात अप्रैल को डॉ वीपी इटालिया कोरोना संक्रमित हो गए और उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था। रविवार दोपहर में उनकी हालत बिगड़ गई और निधन गया। गौरतलब हैं डॉ इटालिया बहुत ही अच्छे चिकित्सक थे।

डॉ. सतीश सुडेले 

वहीं, नगर पालिका परिषद ललितपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सतीश सुडेले का रविवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया। खबर मिलते ही शुभचिंतकों में शोक की लहर छा गयी। वह कुछ दिनों पूर्व कोरोना संक्रमित हुए थे।


Comments