चन्द्रेल कुलश्रेष्ठ
हाथरस, 05 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। जनपद में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए 09 अप्रैल को विशेष अंतरा दिवस मनाया जाएगा। इसका आयोजन समस्त सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो, हेल्थ एन्ड वैलनेस सेंटर पर होगा। साथ ही जिला महिला अस्पताल में भी यह दिवस मनाया जाएगा।
विशेष अंतरा दिवस का आयोजन प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर किया जाएगा। इस दौरान महिला लाभार्थियों को त्रैमासिक गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा की सेवा प्रदान की जाएगी। साथ ही महिलाओं को बताया जाएगा कि वैसे तो अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए महिलाओं के लिए कई उपाय तलाशे गए हैं। इसमें अंतरा इंजेक्शन से बच्चों में अंतराल रखना ज्यादा आसान है। यह इंजेक्शन तीन माह में एक बार लगेगा। यह केवल महिलाओं के लिए प्रयोग होगा।
अंतरा केयरलाइन 1800-103-3044 के जरिए महिलाएं इससे आसानी से जुड़ सकती हैं। अंतरा लगवाने वाली महिलाओं के मन में कई तरह के सवाल होते है, जिसे वह किसी से भी पूछने से हिचकिचाती हैं। ऐसे में इस टोल फ्री नम्बर से बडी असानी से अपने हर सवाल का जवाब घर बैठे ही ले सकती हैं। टोल फ्री नम्बर डायल करने पर अंतरा से जुडी हर समस्या की उचित सलाह परार्मशदाता से आसानी से मिल जाती है। अंतरा इंजेक्शन लगवाते ही महिला की अंतरा केयरलाईन 1800-103-3044 पर अपने को पंजीकृत करवाना जरुरी है।
अंतरा का पहला इंजेक्शन लगवाते ही लाभार्थी महिला को इस नम्बर पर कॉल कर अपना नाम रजिस्टर्ड करवाना है ताकि उन्हें उसके बाद समय पर ही इंजेक्शन संबधी परार्मश की सुविधा मिलती रहे। रजिस्टर्ड होने के बाद महिला को केयर लाइन से अगले इंजेक्शन की तारीख भी याद दिलायी जाती है। टोल फ्री नम्बर पर दी गयी सभी सूचनाएं गोपनीय रखी जाती हैं। टोल फ्री नम्बर की सुविधा सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक उपलब्ध है।
विगत वित्तीय वर्ष में जनपद हाथरस का स्थान प्रदेश में सर्वाधिक अंतरा लगाने में छठवां स्थान रहा है। जनपद हाथरस को इस वर्ष पूरा प्रयास करते हुए प्रथम स्थान हासिल करने की उम्मीद है।
मातृ मृत्यु के मुख्य कारण:
- अत्यधिक रक्तस्त्राव
- संक्रमण
- उच्च रक्तचाप
- बाधित प्रसव
- गर्भपात
- अन्य जटिलतायें
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारीध् एसीएमओ डॉ. डीके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल के दौरान परिवार नियोजन को गति देने के उद्देश्य से इस विशेष दिवस का आयोजन किया जा रहा है, इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा त्रैमासिक गर्भ निरोधक अंतरा इंजेक्शन के बारे में महिला लाभार्थियों को जागरुक करना है तथा इसका लाभ प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिट द्वारा कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment