पंचायत चुनाव: चुनाव ड्यूटी के दौरान महिला अधिकारी की मौत


शुभम श्रीवास्तव

झांसी, 15 अप्रैल 2021। बड़ागांव ब्लॉक के जौरी बुजुर्ग स्थित मतदान केंद्र के बूथ संख्या 61 पर मतदान अधिकारी (द्वितीय) पद पर तैनात निर्मला साहू (56) की चुनावी ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह ही उनकी तबियत बिगड़ने लगी। थोड़ी देर बाद केंद्र पर ही उनको उल्टी होने लगीं। कुछ देर में ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली थानाक्षेत्र के दतिया गेट बाहर निवासी निर्मला साहू (56) पत्नी रामप्रकाश साहू नलकूप मंडल में प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर तैनात हैं। उनकी बड़ागांव ब्लॉक के उक्त पोलिंग स्टेशन पर ड्यूटी लगाई गई थी। बुधवार रात वह बूथ पर पहुंच गईं। गुरुवार सुबह जब पोलिंग शुरू हुई तभी उनकी तबियत ठीक नहीं थी। मतदान शुरू होने के करीब दो घंटे बाद उनकी तबियत अधिक खराब हो गई। सहकर्मियों ने डॉक्टरों को बुलाया लेकिन, उसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी भी वहां पहुंच गए। उनका कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मौत की साफ वजह पोस्टमार्टम से पता चलेगी। उधर, उनकी मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।

Comments