“कृषि में कौशल विकास" विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया आयोजित

बाॅदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाॅदा के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, खिरियामिश्र, ललितपुर में ग्रामीण युवाओं हेतु “कृषि में कौशल विकास" विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्यवयक डाॅ0 एन0के0 पाण्डेय ने बताया कि यदि किसी कार्य की शुरूआत करने से पहले प्रशिक्षण लिया जाये और उसे अपना कर अपने कार्य में समाहित किया जाये तो लाभकारी होता है। ग्रामीण युवकों को इस दौरान बीजोत्पादन, मूल्यसंवर्धन, पशुपालन अन्य कृषि संबंधित आयामों को अपनाने और कृषि उत्पादन को बढ़ाने हेतु गुर सिखाये गये। यही आज के समय की मांग है जो हमारे ग्रामीण युवाओं के रोजगार का साधन बन सकता है और पलायन को रोकने में भी कारगर साबित होगा। ग्रामीण युवाओं कोे किसान उत्पादक संगठन का गठन करके विपणन कार्य को सुलभ बनाने की आवश्यकता है। जिससे अपने उत्पाद को देश के किसी भी कोने में आसानी से बेंचा सके और उचित मूल्य प्राप्त कर सके। इस अवसर पर केन्द्र के वैज्ञानिक डाॅ0 दिनेश तिवारी, डा0 एन0के0 यादव, डा0 मारूफ अहमद, डा0 सरिता देवी, डा0 अर्चना दीक्षित ने भी अपने विचार व्यक्त किये। जिले के 11 ग्रामीण युवकों ने इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।


Comments