सुनील दुबे
चेन्नई, 18 फरवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 14 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा है। मैक्सवेल का आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये था।
बता दें कि मैक्सवेल ने नीलामी से पहले आरसीबी के लिए खेलने की इच्छा जताई थी।
मैक्सवेल पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे। पंजाब ने उन्हें 10 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था,जबकि उनका आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये था,हालांकि आईपीएल 2020 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, जिसके कारण फ्रेंचाइजी ने उन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। आईपीएल 2020 में मैक्सवेल पूरे टूर्नामेंट में एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे। मैक्सवेल ने 13 मैचों में सिर्फ 108 रन बनाए थे।
हिन्दुस्थान समाचार
Submitted By: Virendra Singh Edited By: Virendra Singh Published By: Virendra Singh at Feb 18 2021 4:38PM
Comments
Post a Comment