झांसी के पीयूष पीसीएस 2019 में 75वीं रैंक पर नायब तहसीलदार पद के लिए हुए चयनित

पीयूष साहू

Edited By : Shubham Shrivastava

झांसी, 18 फरवरी (दैनिक पालिग्राफ)। झांसी के महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मन्दिर के पुरातन छात्र पीयूष साहू का चयन पीसीएस-2019 में 75वीं रैंक पर नायब तहसीलदार पद के लिए हुआ है।  

बताते चलें कि पीयूष के पिता वीके साहू भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत हैं। वहीं, महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शिवपुरी मार्ग झांसी के प्रधानाचार्य अखिलेश तिवारी ने बताया कि विद्यालय के पूर्व छात्र पीयूष साहू का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के नायब तहसीलदार पद पर चयन हो गया है, इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा खुशियां जाहिर की गई। 

उन्होंने बताया कि पीयूष साहू ने 2006 में हाई स्कूल व 2008 में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की। वह छात्र जीवन से ही मेहनती और लगनशील छात्र रहे हैं। जब विद्यालय परिवार ने उनके परिवार व पीयूष साहू से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे प्रतियोगी परीक्षा में चयन होने का श्रेय विद्यालय के शिक्षक और माता-पिता को जाता है और उन्होंने बताया कि विद्या भारती के विद्यालय में पढ़ने के कारण शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और राष्ट्र के प्रति कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त हुई है। विद्या भारती के विद्यालय में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने का कार्य किया जाता है, जिससे सभी छात्र उसका लाभ ले सकते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे। सभी ने परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Comments