जन्मदिन के लिए मांग रही थी रुपए, उम्मीद की रोशनी संस्था ने मनाया गरीब बिटिया का जन्मदिन


झांसी, 15 जनवरी 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। कहते हैं इंसानियत कहीं न कहीं किसी न किसी रुप में जरुर रहती है। इस बात को शुक्रवार को टीम ‘उम्मीद की रोशनी’ समाजसेवी संस्था ने सच कर दिखाया।

बताते चलें कि शुक्रवार को जनपद में एक गरीब बच्ची जन्मदिन अपना जन्मदिन मनाने के लिए लोगों से सौ रुपये मांग रही थी। जब उस बच्ची ने ‘उम्मीद की रोशनी संस्था’ के जितेन्द्र यादव (हेड काॅन्सटेबल) से कहा ‘‘अंकल आज मेरा जन्मदिन है सौ रुपये दे दो, मुझे अपना जन्मदिन अपनी बहनों के साथ मनाना है, मेरे मां बाप नहीं हैं, अपनी दादी क साथ रहती हूं, मेरी दादी चैका बर्तन करतीं हैं, प्लीज अंकल दे दो सौ रुपये’’। उस बच्ची की इस करुण स्वरों को सुनकर उम्मीद की रोशनी समाजसेवी संस्था के सभी सदस्यों ने उस गरीब बच्ची का जन्मदिन केक काटकर कैनाल फोर्ड शो रुम में धूमधाम से मनाया। तथा उस बच्ची को नए कपड़े, सैंडिल व ढेरों चाॅकलेट भी खरीदकर दीं। 

इस दौरान संस्था के हितेश कैनाल, जितेन्द्र यादव हेड काॅन्सटेबल, सुरेन्द्र खाती, विक्रम, राजवीर, संदीप कंचन, संजीव तिवारी मौजूद थे।

Comments