आर्मी डे पर सुपरस्टार अक्षय कुमार ने जवानों के साथ खेला वॉलीबॉल


सुपरस्टार अक्षय कुमार ने आज 73वें सेना दिवस के अवसर पर इंडियन आर्मी के जवानों के साथ मैदान में वॉलीबॉल खेलकर इस खास दिन का जश्न मनाया। उन्होंने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो को फैंस के साथ साझा करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा- 'आज आर्मी डे के खास मौके पर एक मैराथन को हरी झंडी दिखाने के दौरान बहादुरों से मिलने की बेहद खुशी हुई। खुद को वॉर्मअप करने के लिए वॉलीबॉल से बेहतर क्या विकल्प हो सकता है।'


सोशल मीडिया पर अक्षय का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेताओं में से एक है। अक्षय कुमार समय-समय पर देश की मुश्किल घड़ी में हमेशा सहयोग करते है और देश के प्रति अपने कर्तव्य का भली -भांति निर्वाह करते हैं। कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने एक बड़ी राशि दान करने के अलावा देश में कई जरूरतमंद लोगों की मदद भी की। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म के अलावा इस साल उनकी कई फिल्में कतार में हैं। उनकी आगामी फिल्मों में बच्चन पांडे के अलावा अतरंगी रे, सूर्यवंशी, बेल बॉटम, पृथ्वीराज और रक्षाबंधन आदि शामिल हैं।

Comments