उत्तरी माली में हमले से तीन शांति सैनिकों की मौत, छह घायल

 



माली 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तरी माली के आइवरी कोस्ट में चरमपंथियों के हमले में तीन संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की मौत हो गई है और छह और घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब वाहन में एक तात्कालिक विस्फोटक बम से हुआ। माली में संयुक्त राष्ट्र मिशन और आइवरी कोस्ट की सेना के अनुसार इस हादसे के समय वाहन के पास बंदूकधारी हमलावर आ गए थे। 

जारी एक बयान के अनुसार बुधवार को मिशन बामबारा-माउडे शहर के उत्तर में लगभग 20 किलोमीटर (12 मील) की दूरी पर स्थित डेंटेंटा और टिंबकटू धुरी पर एक सुरक्षा अभियान के दौरान इन सैनिकों की मौत हुईं। हमलावर घटनास्थल से भागने में सफल हुए। संयुक्त राष्ट्र के मिशन के प्रमुख महावत सालेह अन्नादिफ ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि "ऐसे समय में जब माली में भारी उथलपुथल है मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बलों के साथ-साथ नागरिक आबादी वाले क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना चाहता हूं। 


संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमले की कड़ी निंदा की और जोर दिया कि संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों पर हमले एक युद्ध अपराध का गठन कर सकते हैं। ”संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा, "वह मालियान अधिकारियों से इस जघन्य हमले के अपराधियों को पहचानने और तुरंत न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।" आइवरी कोस्ट की सेना के प्रमुख जनरल लासीना डौम्बिया ने कहा कि तीन मृत शांति सैनिक आइवरी कोस्ट के थे और उन पर चरमपंथियों ने हमला किया था। 

संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन 2013 में माली में हैं, जब इस्लामी चरमपंथियों ने उत्तर के प्रमुख शहरों पर नियंत्रण कर लिया था। एक फ्रांसीसी-नेतृत्व वाले सैन्य अभियान ने विद्रोहियों को खदेड़ दिया, लेकिन जिहादियों ने तब से ग्रामीण इलाकों में फिर से इकट्ठा हो गए और अपनी पहुंच का विस्तार करते हुए माली की सेना और संयुक्त राष्ट्र मिशन को निशाना बनाया।

 हिन्दुस्थान समाचार

Submitted By: Sunit Nigam Edited By: Sunit Nigam Published By: Sunit Nigam at Jan 15 2021 10:48AM

Comments