झांसी: महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मन्दिर के छात्र-छात्राओं को दिया गया इकोब्रिक्स बनाने का प्रशिक्षण
Edited By : Shubham Shrivastava
झांसी, 8 दिसम्बर 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में कानपुर प्रान्त के झांसी महानगर की टोली के द्वारा पेड़ लगाओ, पानी बचाओ व पाॅलीथीन हटाओ जागरुकता अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को झांसी जनपद के महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज के छात्र छात्राओं को इकोब्रिक्स तैयार किए जाने का प्रशिक्षण दिया गया।
बताते चलें कि महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज में इकोब्रिक्स तैयार करने को लेकर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सोशल मीडिया सम्पर्क प्रमुख शुभम श्रीवास्तव के द्वारा निर्धारित किया गया।
बता दें कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं को इकोब्रिक्स तैयार करने का प्रशिक्षण पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संयोजक डाॅ. पंकज लवानिया के द्वारा दिया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश तिवारी ने भी इकोब्रिक्स बनाने के प्रशिक्षण के दौरान सभी छात्राओं को इकोब्रिक्स की महत्ता के बारे में जानकारी प्रदान की।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश तिवारी ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment