प्रसिद्ध अभिनेत्री ज़रीना बहाब ने किया फ़िल्म निर्देशक डॉ. सुधीर सागर, मंजू वर्मा, शिवा दादू व वरुण गर्ग को सम्मानित





Edited by : Shubham Shrivastava

खजुराहो, 21 दिसम्बर 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। 17 से 23 दिसम्बर तक चल रहे खजुराहो इंटरनेशनल फ़िल्म महोत्सव के तीसरे दिन 19 दिसम्बर को हरियाणा व दिल्ली की बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग के दौरान दर्शकों के साथ साथ कई प्रसिद्ध एक्टर, ऐक्ट्रेस व निर्देशक मौजूद रहे। फ़िल्म महोत्सव में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री ज़रीना बहाब ने शिरकत की। फ़िल्म निर्देशक डॉ. सुधीर सागर की प्रसिद्ध लेखिका सरोजबाला पर आधारित "रामायण की कहानी विज्ञान की जुबानी" डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म, शार्ट फ़िल्म ए लिटिल गर्ल, निर्देशक वरुण गर्ग, एसोसिएट निर्देशक अर्जुन सहगल, निर्देशिका डॉ. मंजू वर्मा की शॉर्ट फिल्म "मरे हुए लोग" (कलाकार : दिनेश सहगल, प्रियंका गौर व कृष्णा) और निर्देशक शिवा दादू की "धारा 376" व निर्मात्री दीपाली वर्मा की "कर्मफल" की स्क्रीनिंग के बाद हरियाणा व दिल्ली की टीम हेड कामिनी सिंह ने "रामायण की कहानी ... विज्ञान की जुबानी" व "मरे हुए लोग" के बारे में दर्शकों तथा मीडिया को बताया। दर्शकों ने पांचों फिल्मों को सराहा। महर्षि वाल्मीकि रामायण की की वैज्ञानिक पड़ताल, 16 वर्षों का सरोजबाला के रिसर्च पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म को दर्शकों व मीडिया ने पसन्द किया। हाथरस व निर्भया गैंगरेप के खिलाफ आवाज़ उठाती फ़िल्म निर्देशिका मंजू वर्मा की शॉर्ट फिल्म "मरे हुए लोग" ने दर्शकों को झंकझोर दिया। संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म ने समाज के सामने प्रश्नचिन्ह लगा दिया। निर्देशक वरुण गर्ग व अर्जुन सहगल की शॉर्ट फिल्म स्त्री जीवन को बयां किया। फ़िल्म निर्देशक शिवा दादू की धारा 376 व कर्मफल को दर्शकों के मन को छुआ। कर्मफल समाजिक सन्देश देने में कामयाब रही। चितचोर, पप्पू, मेरा नाम खान है, अग्निपथ, स्ट्रीट डांसर फेम फ़िल्म एक्ट्रेस ने फ़िल्म निर्देशक डॉ. सुधीर सागर, मंजू वर्मा, शिवा दादू और वरुण गर्ग को उनकी फिल्म के लिए सम्मानित किया। 

Comments