शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 19 सितम्बर 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में घोषित पीसीएस परीक्षा 2018 के अंतिम परीक्षा परिणाम में खान स्टडी सर्किल के 34 छात्र-छत्राओं ने मैरिट सूची में उच्च स्थान प्राप्त किया है। फरमान अहमद ने पहले ही प्रयास में छठवीं रैंक प्राप्त की और डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए। फरमान की रैंक ने बुंदेलखंड के इतिहास में स्वर्णिम सफलता का अध्याय जोड़ा है।
बताते चलें कि खान स्टडी सर्किल के महानिदेशक एसएस खान के अनुसार 21 छात्र एवं 23 छात्राओं का अंतिम रूप से चयन हुआ है। अरुण कुमार, प्रतिभा, माज़ अख्तर, सृष्टि, तबरेज़, आयुष सिंह, कहकशां, अंजुम, विशाल, अभिषेक कुमार सहित कुल 10 छात्रों का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ।
वहीं, दीपक, सरजना, सिद्धार्थ, अरीब अहमद, प्रवीण कुमार, फहीम और ज्योति का डीटी एसपी के पद पर चयन हुआ। मयंक, अतुल पांडेय, एवं नीरज सिंह का असिस्टेंट वाणिज्य कमिश्नर के पद पर चयन हुआ। प्रियांशु का एआरटीओ के पद के लिए चयन हुआ। राघवेंद्र सिंह, मनोज कुमार व संदीप कुमार का खण्ड विकास अधिकारी के पद पर चयन हुआ। इसके अलावा प्रतिष्ठा, सौम्या, विनीत, राघवेन्द्र सिंह, सोनी, ज़मीर हसन और संजू का वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर चयन हुआ। अमृत्य का वर्क ऑफिसर के पद पर और विनय कुमार का डीपीओ के पद पर चयन हुआ।
बता दें कि इन सभी अभ्यर्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ईष्ट देव, अपने माता पिता के अलावा अपने गुरु व पथ प्रदर्शक खान स्टडी सर्किल के महानिदेशक एस. एस. खान को दिया। जिनके सकारात्मक, विश्लेषणात्मक, और गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन से यह सफलता सम्भव हुई। इन सभी सफल छात्रों ने आगामी सिविल सेवा परीक्षा के छात्रों को यह संदेश दिया कि सटीक मार्गदर्शन, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा की तैयारी की जाए तो सफलता सुगमता से प्राप्त होती है।
बताते चलें कि संस्था की छात्रा रुक्मणी वर्मा ने यूपीपीसीएस परीक्षा 2008 में प्रथम रैंक प्राप्त की थी। आईएएस परीक्षा 2019 में संस्था के 27 छात्रों का अंतिम रूप से चयन हुआ था एवं लविश को ऑल इंडिया में 18वीं रैंक प्राप्त हुई थी। यह परिणाम संस्था की उच्च गुणवत्ता का द्योतक है।
Comments
Post a Comment