रावन मूवी में अभिनेता आरिफ शहडोली
शुभम श्रीवास्तव
दिल्ली, 11 सितम्बर 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। फिल्म निर्देशक डा. सुधीर सागर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘अभिनय गुरु: आरिफ शहडोली’ के एपिसोड-2 को फिल्म व टी.वी. कलाकार मजहर खान ने आॅनलाइन रिलीज किया। इस वेब सीरीज में नाट्य, टी.वी. और फिल्म अभिनेता आरिफ शहडोली के फिल्मी सफर को दिखाया गया है कि किस प्रकार वह मशहूर बाॅलीवुड डायरेक्टर मणिरत्नम के सम्पर्क में आए। बता दें कि अभिषेक बच्चन व ऐश्वर्या राय स्टारर मूवी रावन में उनको अभिनय करने का अवसर मिला। जिसमें उन्होंने अपने छोटे से रोल से सभी दर्शकों को आकर्षित किया। उन्होंने कन्हैया कैसेट्स के माध्यम से आल्हा पर भी कार्य किया।
आरिफ शहडोली का फिल्मी सफर का प्रमुख पड़ाव फिल्म एक्टर व डायरेक्टर राजा बुन्देला के सम्पर्क में आने पर शुरु हुआ। उन्होंने यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी मूवी बैंकचोर में भी अभिनय किया।
बताते चलें कि फिल्म एक्टर मजहर खान ने हिन्दी फीचर फिल्म बदलापुर, बाॅयज और अन्ना हजारे में प्रमुख किरदार निभाया है। बता दें कि मजहर खान टी.वी. सीरियल ‘डोली अरमानों की’ से चर्चित हो गये। फिल्म एक्टर मजहर खान ने कहा कि आयुषी स्टार फिल्म्स ने फिल्मी सफर पर वेब सीरीज बनाकर एक सार्थक प्रयास किया है। जिससे दर्शक अभिनेता और अीिानेत्रियों के संघर्ष को समझ पायेंगे।
उन्होंने कहा कि फिल्म निर्देशक डा. सुधीर सागर व प्राड्यूसर मंजू वर्मा को धन्यवाद कहूंगा एवं दर्शकों को इस प्रकार की वेब सीरीज को अवश्य देखना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन जी.एस. रंजन ने मुम्बई से किया। बता दें कि जी.एस. रंजन भी बाॅलीवुड में दो दशकों से कार्य कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment