मथुरा: किसानों के समर्थन में उतरी जाट एकता संगठन महासभा


संवाददाता दैनिक पालिग्राफ
मथुरा, 13 सितम्बर 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। हरियाणा में किसान अध्यादेशों का विरोध कर रहें किसानों पर हरियाणा सरकार द्वारा लाठीचार्ज कराए जाने पर जाट एकता संगठन के जाटों ने कड़ा विरोध जताया है। जाट एकता महासभा के प्रदेश सचिव ओपी नरवार उर्फ अन्नू पहलवान ने कहा कि केन्द्र और हरियाणा सरकार द्वारा देश के अन्नदाता के साथ किये गए कृत्य की हम निंदा करते हैं और केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हैं कि देश के अन्नदाता के साथ इस व्यवहार के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रदेश भर में सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। 
वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा शैलेन्द्र पहलवान ने कहा कि ये सरकारें किसानों के बच्चों किसानों को पिटवा रहें हैं। इस विषय पर पुलिस के अधिकारियों को भी चिंतन करना चाहिए कि हम किसके साथ मारपीट और लाठीचार्ज कर रहें हैं।
इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सुभाष पहलवान, भूरा पहलवान, राजा धनगर, हरगोविंद पहलवान आदि लोग मोजूद रहे।


Comments