मथुरा: जाट एकता संगठन महासभा ने गरीबों व जरुरतमंदों को भोजन किया वितरित


शुभम श्रीवास्तव
मथुरा, 28 सितम्बर, 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। सोमवार को जाट एकता संगठन महासभा के पदाधिकारियों ने गरीबों एवं जरुरतमंदों को भोजन वितरित किया। 
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि उनका संगठन गरीबों और महिलाओं का सम्मान करता है और हमेशा गरीबों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेगा। 
बताते चलें कि शैलेंद्र पहलवान युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि इस तरह के नेक कार्य जाट एकता संगठन महासभा हमेशा करता रहता है। 
इस दौरान कल्लू पहलवान प्रदेश सचिव, सुभाष पहलवान, भूरा पहलवान, कन्हैया पहलवान, राहुल चाहर प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।


Comments