झाँसी : भारतीय शिक्षा नीति 2020 : शिक्षा का युग विषय पर वेब संगोष्ठी सम्पन्न


शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 6 सितम्बर 2020 (दैनिक पालिग्राफ)।बुन्देलखण्ड जनता डिग्री कॉलेज, पलींदा झांसी द्वारा रविवार को वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस वेब संगोष्ठी में शीर्षक भारतीय शिक्षा नीति 2020 : शिक्षा का युग विषय पर चर्चा की गई।
बताते चलें कि डॉ. संजीव कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही बुन्देलखण्ड जनता डिग्री कॉलेज, पलींदा के बारे में अवगत कराया। महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ आरती श्रीवास्तव ने मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की। डॉ. कमलेश बिलगैंया ने अतिथियों का परिचय कराया।
मुख्य वक्तागणों में प्रो पी के बाजपेयी, विभागाध्यक्ष भौतिकी, गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर तथा डॉ. कैलाश, अध्यक्ष भौतिकी विभाग, ब्रह्मानंद महाविद्यालय राठ हमीरपुर ने भारतीय शिक्षा नीति पर बेहद रुचिकर व्याख्यान प्रस्तुत किया। 
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो राम कृपाल जी, भौतिकी विभाग, प्रयागराज विश्वविद्यालय, प्रयागराज उपस्थित रहे। 
इस दौरान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, बिपिन बिहारी महाविद्यालय के शिक्षक गण एवं अन्य राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागी शिक्षक व छात्र ऑनलाइन उपस्थित रहे।


Comments