शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 10 सितम्बर 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। 9 सितंबर 2020 रात 10ः00 बजे चिरगांव पावर हाउस के वीसीबी पैनल में आग लग जाने से चिरगांव सहित ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। उक्त की जानकारी जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी को हुई। उन्होंने तत्काल विद्युत आपूर्ति सुचारू किए जाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। विभागीय अधिकारी ने दल बल के साथ मौके पर तत्काल वैक्यूम सर्किट ब्रेकर की आग बुझाते हुए क्षतिग्रस्त पैनल को ठीक किया और रात 11ः21 बजे तक विद्युत आपूर्ति सुचारू की।
इसी प्रकार समथर क्षेत्र में भी हाईवे पर केबल जलकर डैमेज हो गई और समथर में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। जनता ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी। समस्या के निदान हेतु जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। हाईवे पर केबल सांय 5ः30 बजे क्षतिग्रस्त हुई जिसे देर रात 11ः13 बजे ठीक करते हुए विद्युत आपूर्ति चालू की गई।
जिलाधिकारी ने क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन के तार काफी नीचे लटके हैं, उन्हें तत्काल ठीक किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण करते हुए ऐसे विद्युत तार जो टूटने की स्थिति में है उन्हें तुरंत बदला जाए। यदि विद्युत से कोई दुर्घटना होती है तो जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment