गोरख धंधा : जनपद झाँसी के ब्लॉक चिरगांव के ग्राम इटौरा में बालू का अवैध खनन जोरों पर, प्रशासन की सुस्ती से माफियाओं का बढ़ रहा दुस्साहस
सड़कों पर खुलेआम ट्रैक्टरों में बालू भरकर बिक्री के लिये दूसरी जगह भेजने का सिलसिला जारी
शुभम श्रीवास्तव
झाँसी (चिरगाँव), 21 सितम्बर 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। जनपद झाँसी के चिरगांव ब्लॉक के ग्राम इटौरा में बालू माफिया प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं।
बताते चलें कि जनपद झाँसी में ब्लॉक चिरगांव की ग्राम पंचायत इटौरा, तहसील टहरौली, थाना बरुआसागर की पुलिस चौकी धमनाखुर्द क्षेत्रान्तर्गत बेतवा नदी के खडेसर घाट से बालू के अवैध उत्खनन का काम बेरोकटोक जारी है। प्रशासन के लाख दावे के बावजूद जबरन नदी के घाटों से अवैध बालू का खनन हो रहा है। ट्रैक्टरों में भरकर बिक्री के लिये बालू को एक जगह से दूसरी जगह भेजने का सिलसिला बिना किसी रूकावट के जारी है। जिससे बालू के अवैध उत्खनन कार्य से जुड़े लोगों का दुस्साहस भी बढ़ रहा है। अवैध तरीके से बालू उत्खनन के काम में प्रशासनिक मिलीभगत के आरोप भी लगते रहे हैं।
बताते चलें कि ग्रामीणों के आरोप हैं कि जनपद झाँसी के चिरगांव ब्लॉक के इटौरा गांव से बेरोकटोक बालू से भरे ट्रैक्टर पुलिस के सामने से गुजरती है और अवैध बालू का धंधा इन दिनों जोर-शोर से किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन की सुस्ती अवैध खनन को और बढ़ावा दे रही है। प्रशासनिक लापरवाही के कारण इटौरा गाँव में अवैध खनन का धंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। ऐसे में पुलिस तथा खनन विभाग की भूमिका पर भी लोग सवाल खड़ा करने लगे हैं।
वीडियो समाचार देखने के लिए नीचे दी गयी लिंक इमेज पर क्लिक करें -:
Comments
Post a Comment