फ़िल्म निर्देशक डॉ. सुधीर सागर के निर्देशन में वेब सीरीज़ 'अभिनय गुरु : आरिफ़ शहडोली' को किया गया रिलीज़
शुभम श्रीवास्तव
नई दिल्ली, 10 सितम्बर 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। अभिनेता आरिफ शहडोली के फ़िल्म, टेलीविजन और रंगमंच के अनुभव पर आधारित वेब सीरीज़ 'अभिनय गुरु : आरिफ़ शहडोली' को रिलीज़ किया गया। उक्त वेब सीरीज का निर्देशन मशहूर निर्देशक डॉ. सुधीर सागर ने किया है। डॉ. सुधीर सागर पहले भी दर्शकों को लुभाने वाली कई वेब सीरीज का निर्देशन कर चुके हैं।
बताते चलें कि आयुषी स्टार फिल्म्स द्वारा अभिनेताओं के फिल्मी सफर पर आधारित वेब सीरीज निर्माण की श्रृंखला आरम्भ की गई है। पहली वेब सीरीज फ़िल्म अभिनेता राज जुत्सी (फ़िल्म लगान, होली, माचिस, कयामत से कयामत तक) पर बनी थी। फ़िल्म निर्देशक डॉ. सुधीर सागर ने दूसरी वेब सीरीज के लिए टीवी व फ़िल्म अभिनेता आरिफ शहडोली को चुना।
बता दें कि आरिफ शहडोली कबाड़ी, चिड़ियाघर, क्राइम पेट्रोल, चकल्लसपुर, तिल्ली, ऐलकस हिंदुस्तानी से पहचाने जाते हैं। वेब सीरीज को माँ शायरा खातून ने ऑनलाइन रिलीज़ किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. आलोक सोनी, दतिया रहे। उन्होंने कहा कि कलाकार ही बनना चाहिए कलहकार नहीं बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह वेब सीरीज नए लोगों को प्रेरित करेगी।
कार्यक्रम का संचालन बुंदेली झलक के जी एस. रंजन ने किया। सभी का आभार वेब सीरीज के निर्देशक डॉ. सुधीर सागर ने ज्ञापित किया। वेब सीरीज का निर्माण आयुषी स्टार फिल्म्स (इम्पा, मुम्बई) के बैनर तले डॉ. मंजू वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में राकेश सेन बीना, कवि महेश कटारे, मालिकराम बुंदेला, जहाँ आरा खान, हलीमा सादिया, अब्दुल कलाम, बालकृष्ण कुशवाहा, कामिनी बघेल आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment