झाँसी : लापरवाही के चलते जिलाधिकारी ने दिए महारानी लक्ष्मीबाई नेत्र चिकित्सालय के कार्यालय अधीक्षक को तत्काल हटाये जाने के आदेश
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 14 अगस्त (दैनिक पालिग्राफ)। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने शुक्रवार को महारानी लक्ष्मीबाई नेत्र चिकित्सालय झांसी की जिला नेत्र सुरक्षा समिति बैठक कैम्प कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यालय अधीक्षक को हटाये जाने के आदेश दिये। उन्होने चिकित्सालय द्वारा संचालित दुकानों को खाली कराये जाने हेतु नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई नेत्र चिकित्सालय एक ऐसी संस्था है जो बुन्देलखण्ड क्षेत्र के निर्बल, असहाय व निर्धन की सेवा में समर्पित है। इस सेवाभाव को बनाये रखना होगा ताकि संस्था की कीर्ति दिन दूनी रात चैगुनी बढ़ती रहे।
शुक्रवार को बैठक में कार्यालय अधीक्षक शशिकान्त (संविदा कर्मी) को कार्यालय कार्यो में असंवेदनशीलता बरतने, अच्चाधिकारियों के आदेशों की अवेहलना करने व संस्था के प्रति बेहद निष्क्रीयता बरतने पर तत्काल हटाये जाने के आदेश दिये। उन्होने संस्था का कार्य प्रभावित न हो इसके लिये शासकीय कर्मचारी को तैनात किये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा नेत्र चिकित्सालय की दुकानों को खाली कराये जाने हेतु सचिव नगर मजिस्ट्रेट द्वारा दुकानदारों को नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होने दुकानदारों द्वारा काफी समय से किराया जमा न करने पर भी नाराजगी व्यक्त की और वर्तमान समय में निर्धारित सर्किल रेट के हिसाब से किराया नवीनीकरण के आदेश दिये।
बैठक में सीडीओ/उपाध्यक्ष महारानी लक्ष्मीबाई नेत्र चिकित्सालय शैलेष कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि विगत 4 अगस्त 2020 को आयोजित बैठक का कार्यालय अधीक्षक द्वारा अब तक कार्यवृत्त नही बनाया गया। कैशबुक को भी पूर्ण नही किया गया है। उन्होने कहा कि चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों व स्टाफ को कोविड-19 के बचाव हेतु किट दी जानी थी। वह भी अभी तक कार्यालय अधीक्षक द्वारा नही दी गयी, जबकि किट उपलब्ध है। उन्होने कहा कि पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन न करना श्री शाशिकान्त कार्यालय अधीक्षक की लापरवाही व शिथिलता को प्रदर्शित करता है।
बैठक में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समिति के मा. सदस्यों से कार्यालय अधीक्षक की कार्य प्रणाली की जानकारी ली। सभी सदस्यों ने उनके कार्यो पर नाखुशी व्यक्त की और तत्काल हटाये जाने के सुझाव को स्वीकृति प्रदान की।
इस मौके एसडीएम पर संजीव कुमार मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, संयुक्त सचिव सुभाष कुमार जैन, डा कुमार ढीगंरा, रामेश्वर राय, प्रकाश गुप्ता, रामबाबू शर्मा, शैलेन्द्र अग्रवाल, डा जिनेन्द्र जैन, जितेन्द्र नरवरिया आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment