झांसी: ग्राम प्रधान ने लगाया लेखपाल व रोजगार सेवक के द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने का आरोप, कठोरतम कार्यवाही की मांग की
शुभम श्रीवास्तव
झांसी (तालरमन्ना), 3 अगस्त 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक ओर अवैध कब्जाधरियों पर नकेल कसने के फरमान जारी करती रहती है, वहीं दूसरी ओर कुछ अवैध कब्जाधारी सरकार के ऐसे फरमानों को ठेंगा दिखाकर सरकारी भूमि पर ही कब्जा करने से बाज नहीं आते। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी के विकासखण्ड बड़ागांव की ग्राम पंचायत तालरमन्ना में देखने को मिला।
बताते चलें कि जनपद झांसी के विकासखण्ड बड़ागांव की ग्राम पंचायत तालरमन्ना की ग्राम प्रधान श्रीमती रजनी कमलापत राय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में बताया कि ग्राम जमुनिया में प्राथमिक विद्यालय के पीछे ग्राम सभा की जमीन जिसका आराजी संख्या 727 व रकवा 12.4930 हेक्टेअर है। उन्होंने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम हरपुरा के निवासी लेखपाल सचिन एवं रोजगार सेवक अशोक कुशवाहा एवं पवन कुशवाहा के द्वारा ग्राम सभा की उक्त सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से उक्त प्रकरण में सरकारी जमीन पर कब्जाधारियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही अमल में लाए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने शासन के अपील करते हुए कहा कि उक्त कब्जाधारियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही कर सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया जाए, जिससे ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासियों का विश्वास सरकार पर बना रहे।
Comments
Post a Comment