शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 29 जुलाई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लोगों को अस्पताल के चक्कर न लगाने पड़ें, इसको ध्यान में रखते हुए घर बैठे चिकित्सीय परामर्श सेवा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा टेलीमेडिसिन (ई-संजीवनी) ओपीडी सेवा शुरू की गयी है। जिससे कि अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित कर कोरोना के खतरे को कम किया जा सके और जन समुदाय को सुलभता और सरलता से परामर्श सेवाएं प्राप्त हो सकें।
समुदाय प्रक्रिया के क्षेत्रीय प्रबन्धक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि ई-संजीवनी के माध्यम से ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनपद स्तर पर जिला अस्पताल में एक हब बनाया गया है, यहाँ तीन डॉक्टर सहित एक ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में टेली-मेडिसिन के लिए कार्यरत डॉक्टर इसके लिए सेवा दे रहे है।
सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण जरूरतमंद लोग व मरीज अस्पताल जाने से कतरा रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा तैयार किए गए ई-संजीवनी एप्लीकेशन के जरिए ओपीडी सेवा प्रदान करने का फैसला लिया गया है। इस एप के माध्यम से मरीज चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं ।
ई-संजीवनी एप या वेबसाइट के माध्यम से मरीज खुद का रजिस्ट्रेशन करके ओपीडी सेवा ले सकता है। ई-संजीवनी एप प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है। जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है उनके लिए उपकेंद्र स्तरीय हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर व एएनएम के द्वारा टेबलेट का उपयोग कर ई-संजीवनी की सुविधा प्रदान की जाएगी।
Comments
Post a Comment