शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 3 जुलाई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को मंडल के समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं सुरक्षित रहें, दूसरों को भी स्वच्छ रखें। मास्क लगाए लगाएं हाथों को सैनिटाइजर से समय-समय पर साफ करें। ऐसा करने से ही हम कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं, जब तक वैक्सीन तैयार नहीं होती है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में कोविड हेल्पडेस्क स्थापित किये जाए ताकि आम आगन्तुको का परीक्षण हो सके।
मंडलायुक्त ने मंडल की साथ ही तीनों जिलों में समस्त विभागों में भी कोविड हेल्प स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस में संवेदनशीलता से कोविड हेल्पडेस्क का संचालन सुनिश्चित हो सके ताकि जो प्रार्थी या आगन्तुक आए वह सुरक्षित हो और आप भी स्वस्थ रहें।
मंडलायुक्त ने कहा कि विभागों में स्थापित कोविड हेल्पडेस्क में प्रत्येक आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ डाक्यूमेंशन किया जाए तथा सैनिटाइजर से हाथ भी साफ कराए जाएं।
Comments
Post a Comment