जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने के दिए कड़े निर्देश


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 25 जुलाई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। मुख्य सचिव आर. के. तिवारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और वहां पायी गयी कमियों को तत्काल सुधारने के लिए कड़े निर्देश भी दिये। कुर्सियों पर लेटी हुई एक महिला से उसकी परेशानी के बारे में जानकारी ली और उसके लिए तत्काल मौके पर ही स्ट्रेचर की व्यवस्था कराई। उन्होंने एक कक्ष में प्लास्टर करा रहे मरीजों से वार्ता कर इलाज में देरी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डॉक्टर को तत्काल व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। इस प्रकार उपस्थित एक दर्जन मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर उनके इलाज हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए डॉक्टर से कहा कि मरीजों को इंतजार न करना पड़े।
उन्होंने अस्पताल के कई कक्षों के निरीक्षण में पाया कि जब डॉक्टरों के कमरों में सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं है तो अन्य स्थानों पर क्या स्थिति रहती होगी, इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अस्पताल में सभी जगह पर सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा, आईजी एसएस बघेल, डीएम आन्द्रा वामसी, एसएसपी डी प्रदीप कुमार, एडी हेल्थ, सीएमओ, सीएमएस सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।


Comments