झांसी : टहरौली में ग्राम न्यायालय की स्थापना के लिए डीएम ने किया नवनिर्मित भवन का निरीक्षण


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 3 जुलाई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। तहसील टहरौली में ग्राम न्यायालय की स्थापना हेतु जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना व जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। निर्मित भवन ग्राम न्यायालय हेतु उपयुक्त पाया गया।
उक्त भवन में कोर्ट, चैम्बर, स्टेनो चेंबर के साथ ऑफिस बनाए जाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को डिजाइन बनाए जाने के लिए निर्देश दिए और कहा कि भवन का सत्यापन करते हुए किए जाने वाले कार्यों को सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने भवन स्वामी रमेश चंद्र सोनी से बात करते हुए कहा कि आप के भवन में ग्राम न्यायालय की स्थापना की जा रही है। ग्राम न्यायालय की स्थापना से क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्हें मुख्यालय बार-बार नहीं जाना होगा।
इस मौके पर अपर जिला जज संजय कुमार मलिक चेयरमैन इन्फ्रास्ट्रक्चर कमेटी, एसडीएम शशि भूषण, सीओ विवेक सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments