शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 21 जुलाई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। जनपद में बाइक चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन सुस्त है।
ताजा मामला रविवार 12 जुलाई रात का है। बताते चलें कि जनपद झाँसी के ईसाई टोला इंद्रानगर खाती बाबा थाना प्रेमनगर क्षेत्र निवासी नवीन मिश्रा ने बताया कि वह रेलवे में वरिष्ठ सहायक लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं। जो 11 जुलाई शनिवार की रात ड्यूटी जाते समय रेलवे के टी एन सी कार्यालय के शेड में अपनी मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर क्रमांक यूपी93एपी5262 को रखकर ड्यूटी चला गया। जब पीड़ित 12 जुलाई रविवार की सुबह ड्यूटी करके वापस लौटा तो उसने अपनी मोटरसाइकिल उक्त स्थान पर नहीं पाई। घटना के बाद पीडि़त ने संबंधित थाना प्रेमनगर में मोटरसाईकिल चोरी की शिकायत की है। जानकारी के अनुसार अभी उक्त चोरी हुई मोटरसाइकिल की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
Comments
Post a Comment