शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 20 जुलाई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक युवक का शव रस्सी से लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताते चलें कि सोमवार की सुबह उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत काशीराम पार्क के पीछे झाड़ियों में पेड़ एक 26 वर्षीय युवक का शव रस्सी से लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। दहशत में आए क्षेत्रवासियों द्वारा 100 डायल कर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को नीचे उतरवाया गया।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम बृजेन्द्र सोलंकी बताया जा रहा है, जो सिविल लाइन्स निवासी है। मृतक युवक के छोटे भाई रवि सोलंकी ने बताया पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई बृजेन्द्र मानसिक रुप से बीमार था, जिसको कुछ दिनों पूर्व सीपरी काशीराम पार्क के बगल में स्थित बालाजी मन्दिर में उपचार के लिए लाया गया था। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
बताते चलें कि यह वही काशीराम पार्क है जिसका विगत दिनों पूर्व एक फर्जी वीडियो भूत को झूला झूलते हुए वायरल किया गया था।
Comments
Post a Comment