झाँसी : कमिश्नर ने किया औद्योगिक क्षेत्र बिजौली का निरीक्षण, अतिक्रमण मिलने पर यूपीएसआईडीसी से व्यक्त की कड़ी नाराजगी
शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 22 जुलाई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुधवार को मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने औद्योगिक क्षेत्र बिजौली का स्थलीय भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान जगह-जगह सड़को पर गढ्ढे पाये जाने पर तथा नाला एवं ड्रेनेज सिस्टम की अव्यवस्था पाये जाने पर यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबन्धक से मौके पर ही कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुयेे पूरे क्षेत्र का सर्वे कर समस्या समाधान के निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि सड़क में गढ्ढे भरवाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने औद्याोगिक क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबन्धक, इंजीनियर तथा सम्बन्धित थानाध्यक्ष को प्रभावी कार्यवाही कर तीन दिन में अतिक्रमण हटवाने के लिये निर्देशित किया। इसी क्षेत्र में विद्युत के अवैध कनेक्शनों को तत्काल हटवाने के लिये विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान नाले पर एक फैक्ट्ररी की दीवार मिलने पर मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि यदि नाला पहले से है और दीवार बाद में बनी है तो इसे हटवाया जाये।
निरीक्षण के पश्चात उद्यमियों के साथ वार्ता के दौरान विभिन्न समस्याओ से मण्डलायुक्त को अवगत कराते हुये यूपीआईडीसी के अधिकारियो के प्रति असंतोष व्यक्त किया गया और बताया कि विभाग औद्योगिक क्षेत्र को किसी प्रकार की सुविधाये नही दी जा रही है जिससे विभिन्न समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। उद्यमियो की समस्याओ को गम्भीरता से लेते हुये मौके पर ही मण्डलायुक्त ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियो से वार्ता कर स्थिति से अवगत कराया गया। इस सम्बन्ध मे शासन से जल्द ही एक टीम औद्योगिक क्षेत्र का दौरा कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। मण्डलायुक्त ने सभी उद्यमियो से अपने संस्थानो में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रुप से लगवाने का सुझाव दिया, जिससे चोरी, लूटपाट जैसी विभिन्न समस्याओ का समाधान भी हो सकेगा।
निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त, उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव, यूपीआईएसडीसी के क्षेत्रीय प्रबन्धक, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, सम्बन्धित विभागो के अधिकारी सहित उद्यमी भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment