झाँसी : गुमशुदा बच्ची मिली सहेली के घर, परिजनों के साथ पुलिस भी हुई परेशान


शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 14 जुलाई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। गुमशुदा की सूचना पर बच्ची की तलाश में झाँसी प्रेमनगर थाना की पुलिस उस समय अचम्भित हुई जब उस बच्ची को उसके पास की ही एक सहेली के घर पर पाया गया।  मामला झाँसी के खाती बाबा क्षेत्र का है।
बताते चलें कि मंगलवार को जनपद झाँसी के थाना प्रेमनगर के खाती बाबा क्षेत्र से गुमशुदा एक बच्ची के पिता विजय कुमार शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी 12 वर्षीय बेटी यांशिका  शर्मा का अपहरण हो गया। बच्ची के पिता ने पुलिस से कहा कि उसकी बेटी सुबह 11 बजे से लापता है तथा सभी जगह तलाशने के बाद बच्ची कहीं नहीं मिल रही। जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ।
थाना प्रेमनगर प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची अपनी पड़ोस में ही रहने वाली एक सहेली के घर स्कूल के गृहकार्य की जानकारी लेने गयी थी।


Comments