झांसी: भूमि संरक्षण अधिकारी (मैदानी) के उत्पीड़न से तंग कर्मचारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही न होने पर दी आत्मदाह की धमकी


वीडियो समाचार देखने के लिए ऊपर दी गई इमेज को टच करें।



शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 9 जुलाई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। गुरुवार को जनपद झांसी में कृषि विभाग के मैदानी योजना के भूमि संरक्षण अधिकारी सुधीर कुमार के उत्पीड़न से तंग आकर अधीनस्थ कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिस दौरान उक्त कर्मचारियों ने कार्यवाही न किए जाने की स्थिति में आत्मदाह की चेतावनी भी दी। 
बताते चलें कि ज्ञापन के माध्यम से कृषि विभाग के कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया कि भूमि संरक्षण इकाई मैदानी झांसी के भूमि संरक्षण अधिकारी सुधीर कुमार द्वारा नियम विरुद्ध कार्य करने के लिए दबाव बनाना, गाली-गलौच करना, मानसिक रुप से प्रताड़ित करना, नियम विरुद्ध वेतन अवरुद्ध करना आदि उत्पीड़नात्मक कार्यवाही कर रहे हैं। जिससे अधीनस्थ कर्मचारी राजकीय कार्य करने में कठिनाइ्र महसूस कर रहे हैं। कर्मचारियों ने कहा कि समय से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने भूमि संरक्षण अधिकारी मैदानी योजना सुधीर कुमार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि जानकी प्रसाद प्रा. सहा., रामकुमार सोनी (अवर अभियन्ता) व रक्षपाल (अवर अभियन्ता) के विरुद्ध झूठा 5 लाख रुपये की मांग का आरोप लगाकर सामाजिक एवं मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा है। 
कर्मचारियों ने बताया कि उनके कार्यों का हनन किया जा रहा है। जिससे सभी कर्मचारी कुन्ठाग्रस्त हैं। सभी कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से उक्त अधिकारी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है। 
इस दौरान जानकी प्रसाद, राम कुमार सोनी, रक्षपाल, विष्णु शर्मा, राजकुमार शास्त्री, बृजेश कुमार, देव सिंह, चरन सिंह धाकड़ आदि कर्मचारी मौजूद रहे।


Comments