शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 31 जुलाई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने शुक्रवार को जनता से अपील करते हुए कहा कि कन्टेनमेंट जोन में रहने वाले अधिक से अधिक लोग अपनी जांच अवश्य कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 से यदि सुरक्षित रहना है तो हमें जांच जरूर करानी चाहिए इससे स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे।
उन्होंने बताया कि जनपद में पंजीकृत समस्त पैथोलॉजी सेंटर से कोविड-19 महामारी की जांच हेतु सैम्पलिंग टीम बनाकर जनपद में सैम्पलिंग अभियान चलाया जाना है, जिसके लिए सभी पैथोलॉजी से एक लैब टेक्निशियन प्रतिदिन टीबी अस्पताल में सैम्पलिंग टीम नोडल अधिकारी डॉ. नरेश अग्रवाल को रिपोर्ट करेगा।
बताते चलें कि अभी 80 पैथोलॉजी ली गयी है जिन्हें 40-40 के दो भागों में बांटा गया है, पहले 40 लोग एक सप्ताह तक अपनी सेवाएँ देंगे। उसके बाद 40 लोग अगले सप्ताह सेवाएँ देंगे। जिलाधिकारी ने सभी नगरवासियों से अपील की कि सभी टेस्टिंग जरूर कराये।
Comments
Post a Comment