अवैध खनन, अवैध भंडारण व अवैध परिवहन किसी भी दशा में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त : जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 2 जुलाई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने गुरुवार को खनन विभाग, परिवहन विभाग व पुलिस राजस्व विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अवैध खनन, अवैध भंडारण व अवैध परिवहन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि निरीक्षण में पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि गुरुवार को जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी के निर्देश पर खनिज विभाग, पुलिस विभाग तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली शहर अंतर्गत चैकी उन्नाव गेट की सीमा अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर बालू/मोरम, गिट्टी के अवैध भंडारण पर कार्रवाई करते हुए जब्त किया।
संयुक्त दल द्वारा पंचवटी तिराहा के पास जेडीए की भूमि पर 124 घनमीटर बालू/मोरम तथा 30 घन मीटर गिट्टी का भंडारण पाया जो प्रदीप साहू निवासी पंचवटी तिराहा पानी की टंकी के पास के द्वारा किया गया है।
संयुक्त टीम ने गोकुलधाम के पास पंचवटी कॉलोनी में रामनिवास शुक्ला की भूमि पर 69 घनमीटर बालू/मोरम के साथ 25 घनमीटर गिट्टी का भंडारण पाया पूछताछ में पता चला कि उक्त भंडारण जितेंद्र यादव निवासी दतियागेट के बाहर तथा रामनिवास शुक्ला निवासी पंचवटी कॉलोनी थाना कोतवाली द्वारा किया गया ।
खनिज विभाग, पुलिस विभाग व राजस्व विभाग द्वारा बालाजी कॉलोनी के पास मैनरोड पंचवटी कॉलोनी बृज किशोर यादव निवासी अंजनी नगर की भूमि पर 258.00 घनमीटर बालू/मोरम तथा 2 धनमीटर गिट्टी का भंडारण पाया गया जो राहुल साहू निवासी पंचवटी कॉलोनी द्वारा किया गया है।
इस प्रकार तीनों स्थानों पर रखी बालू/मोरम एवं गिट्टी को जप्त करते हुए प्रभारी पुलिस चैकी उन्नाव गेट थाना कोतवाली को अग्रिम आदेशों तक अभिरक्षा में दिया किया गया।
इस मौके पर वेद प्रकाश शुक्ला सर्वेक्षक, महाराज सिंह प्रभारी पुलिस चैकी उन्नाव गेट थाना कोतवाली के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment