वीडियो समाचार देखने के लिए ऊपर दी गयी इमेज को टच करें।
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 5 जून 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद झांसी के राॅयल सिटी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवकों के माध्यम से प्रत्येक परिवार को तीन-तीन तुलसी के पौधे वितरित किए गए। जिस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक अजय जी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तुलसी का पौधा प्रत्येक परिवार के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर संघ के स्वयंसेवकों ने तुलसी के पौधे को घर घर पहुंचाने में सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन से पर्यावरण पर काफी असर पड़ा है, जिससे वाहनों का प्रदूषण कम हुआ और पर्यावरण काफी अच्छा हुआ। उन्होंने बताया कि इस शुद्ध वातावरण को आगे भी अच्छा बनाए रखने के लिए हम वृक्ष भी लगाएं व पर्यावण के प्रति हम जागरुक भी रहें। देश की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हमें कम से कम दो वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए क्योंकि जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारे जीवन में वृक्ष की लकड़ी का अत्यधिक महत्व है। प्रकृति से हम लेते हैं तो प्रकृतिक का देना भी हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि केवल वृक्ष लगाना ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि वृक्ष की परवरिश भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
डा. पंकज लवानिया ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर झांसी जनपद में स्थित राॅयल सिटी में प्रत्येक घर में तुलसी का पौधा पहुंचाकर पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध बनाने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक अजय जी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर प्रचारक यशवीर जी, डा. पंकज लवानिया, मनीष यादव, बबलू यादव आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment