पेड़ों को न काटें, पेड़ हमें जीवन देते हैं : वैशाली


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 2 जून 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट संस्था की टीम ने मंगलवार को पेड़ बचाओ मुहिम के दौरान बीकेडी चैराहे पर पेड़ों पर स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक किया। 
बताते चलें कि अध्यक्ष वैशाली पुंशी ने कहा कि कोई भी काम एक मिशन तब कहलाता है जब उसे निरंतर जारी रखा जाए। उन्होंने कहा कि लगातार कई वर्षों से जारी यह मिशन प्रकृति के प्रति उनका प्रेम है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि आप किसी व्यक्ति को को पेड़ काटते देखें तो उसे जरूर समझाएं कि यह पेड़ ही हम सभी का जीवन है, ये हमें जीवन देते है इन्हें भी जीने दो। उन्होंने कहा कि वह इस मिशन पर लगातार कार्य करती रहेंगीं। 
इस दौरान श्रुति चढ्ढा, सिमरन चढ्ढा, पूजा सुंदरानी, निहारिका श्रीवास्तव, रचना सक्सेना, चंदा राकेश, सपना मुकेश आदि उपस्थित रहे। महामंत्री ने सभी इस मिशन में लगातार सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।


Comments