शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 5 जून 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज ई० लि० झाँसी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसके अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई ने अपने अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा बनाने व ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया। जिला प्रबंधक जुबेर अहमद व अभिमन्यु शर्मा द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सीएससी संचालको द्वारा वृक्षारोपण करने के साथ ही लोगों को पर्यावरण बचाने के प्रति जागरूक भी किया गया। सीएससी संचालकों द्वारा रोपे गए पौधे बड़े होकर वृक्ष बनेंगे और फल और छाया देने के साथ साथ पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में भी सहायक साबित होंगे। इसी क्रम में जिला प्रबंधक द्वारा मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को पौधा भेंट किया गया।
Comments
Post a Comment