वीडियो समाचार देखने के लिए ऊपर दी गयी इमेज को टच करें।
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 26 जून 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। विंग्स संस्था द्वारा शुक्रवार को नगर क्षेत्र की मलिन बस्ती में रह रहे गरीब तबके के बच्चों को स्कूली ड्रेस वितरित की गई। लगभग दो दर्जन बच्चों को विंग्स संस्था द्वारा मदद की गई। स्थानीय लोगों ने गरीब तबके के बच्चों की मदद करने पर विंग्स का आभार प्रकट किया। नन्हे मुन्हों के चेहरे नई ड्रेस पाकर खिलखिला उठे।
बताते चलें कि जनपद झांसी में विंग्स संस्था द्वारा सखीपुरा के मलिन बस्ती के गरीब बच्चों को स्कूली ड्रेस वितरित की गई। आयोजित कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने बताया कि विंग्स एक मित्र के रूप में जरुरतमंदों का सहयोग करती है।
इस मौके पर विंग्स के मनोज प्रजापति, राजू साहू, अमित डुंग, रमेश चैहान, अंकित श्रीवास, समीर गोस्वामी, सागर, पवन, आशीष यादव, आशीष गौतम, हरीश रायकवार, सुमित गोस्वामी, पी एन गोस्वामी, सीमा गोस्वामी, अनिल, शुभम यादव, शीतल प्रजापति, रोहित कुशवाहा, अंकित साहू, अशोक साहू, महेंद्र रासनिया, रोहित, राशिद खान, हेमंत कुमार, रवि कुमार, धमेंद्र कुमार, नेहा कश्यप, रश्मि वर्मा, प्रियंका श्रीवास, पूजा यादव, प्रियंका वर्मा, गीता सहाय, रूपम शाक्या, किरण सिंह, प्रिया वर्मा, शैफाली गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment