शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 22 जून 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। सामुदायिक रेडियो बुंदेलखंड 90.4 ने यूनिसेफ और कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन के सहयोग से रेडियो कार्यक्रमों की सीरीज “मिशन कोरोना” का प्रारंभ जून 2020 माह से किया जा रहा है। मिशन कोरोना सीरीज भारत वर्ष के लगभग 150 से अधिक सामुदायिक रेडियो स्टेशनो पर प्रारंभ हो रही है। सोसाइटी फॉर डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स के उपक्रम सामुदायिक रेडियो बुंदेलखंड 90.4 प्रारंभ इस “मिशन कोरोना” सीरीज का उद्देश्य, ग्रामीण समुदाय में कोविड-19 बीमारी के प्रति जागरूक करने के साथ इसे फैलने से रोकना है। रेडियो बुंदेलखंड ने सरकार एवं जिला स्तर की गाइड लाइन का पालन करते हुए मार्च 2020 से ही समुदाय, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सन्देश और रेडियो कार्यक्रमों के माध्यम से कोरोना वायरस पर जागरूक करना शुरू कर दिया था। वर्तमान में स्थानीय भाषा में बुंदेलखंड के निवाड़ी और झाँसी के लगभग 150 से 200 गाँवो से बहुत छोटी-छोटी जानकारी एकत्र कर रेडियो बुंदेलखंड ने यूनिसेफ और कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन के सहयोग से कोरोना से सम्बंधित हर विषय पर कार्यक्रम की सीरीज का निर्माण किया है. इसका प्रसारण सप्ताह में दो दिन, सोमवार और शुक्रवार शाम 4ः30 और पुनः प्रसारण अगले दिन सुबह 10 बजे किया जा रहा है।
रेडियो बुंदेलखंड के मेनेजर चन्द्र प्रकाश निरंजन ने बताया कि रेडियो बुंदेलखंड पर यह रेडियो सीरीज एक ऑडियो किताब की तरह है जिसके 10 अध्यायों के माध्यम से समुदाय को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय, साफ सफाई रखने, बच्चो और बुजुग्रो की देखभाल, होम क्वारंटाइन, खानपान और कोरोना वायरस का संक्रमण होने की दिशा में कहाँ और कैसे सहायता प्राप्त की जाये इसकी जानकारी दी जाएगी। रेडियो उद्घोषक वर्षा रैकवार और मनीष समाधिया कार्यक्रमों को विषयों के आधार पर क्षेत्रीय भाषा और क्षेत्रीय लोक संगीत के माध्यम से आसान तरीके से समुदाय के मध्य जानकारी साझा कर रहे है और हर प्रसारण के बाद लाइव चर्चा के माध्यम से समुदाय के लोगो की राय और स्थानीय मुद्दों पर बात हो रही है। मिशन कोरोना श्रृंखला के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस से होने बाली कोविड-19 बीमारी से जुड़ी हर एक महत्पूर्ण जानकारी की जा रही है। उम्मीद है कि रेडियो बुंदेलखंड 90.4 का यह प्रयास समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में कामयाब होगा।
Comments
Post a Comment