झांसी: कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट ने पौधारोपण के साथ लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 5 जून 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट ने शुक्रवार को गो ग्रीन मिशन के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर अध्यक्षा वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में पौधारोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। 
बताते चलें कि कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट का गो ग्रीन मिशन लगातार चल रहा है उसी क्रम में शुक्रवार को कोहिनूर की टीम ने पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण के लिए कोहिनूर निरंतर प्रयास करेगा ऐसा संकल्प लिया।
अध्यक्षा वैशाली पुंशी ने कहा हम सबने मुख्य रूप से ऐसे पौधों का चुनाव किया है जो औषधीय गुण वाले हों एवं बड़े होकर छायादार वृक्ष का रूप लें। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी भी लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि कोहिनूर संस्था की यह भी अपील है कि हम सब पेड़ों की संख्या पर नहीं जाए कि हम सैंकड़ों और हजारों का लक्ष्य पूरा करेंगे बल्कि उनकी सुरक्षा करें उनको पनपने में सहयोग करें। इतनी आबादी है भारत की हर कोई अपने हिस्से के एक पेड़ की भी जिमेदारी ले ले तो भी बहुत है।
इस दौरान श्रुति चढ्ढा, मीनाक्षीपटेल, चंदा राकेश, सपना मुकेश, रोशनी जसवानी, निहारिका श्रीवास्तव, सिमरन चढ्ढा, रचना सक्सेना, प्रीति पांडेय उपस्थित रहे। महामंत्री अंजलि दत्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Comments