शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 14 जून 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के उपक्रम डायल एसआईएस द्वारा ओम शांति नगर कॉलोनी में भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष गौरव जैन जैनम के सुझाव पर ओम शांति नगर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश मिश्रा के द्वारा सैनिटाइजेशन की अनुमति दी गई एवं सोसाइटी के महामंत्री अमित गुप्ता की देख रेख में सैनिटाइजेशन का काम किया गया।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने सभी टीम का परिचय लिया एवं डायल एसआईएस की गतिविधि को समझा कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार/स्वरोजगार मिले उसके लिए मार्गदर्शन दिया। साथ ही लोकल एवं वोकल को प्रमोट करने पर जोर दिया। डायल एसआईएस की टीम द्वारा सभी को कोरोनावायरस के बचाव के लिए जागरूक किया एवं प्रत्येक अपार्टमेंट एवं कार को सैनेटाइज किया।
यह मुहिम आगे भी इसी तरह चलती रहेगी जिनको भी अपनी कॉलोनी को सेनीटाइज कराना है वह 7007229963 पर व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी डिटेल भेज सकते हैं। स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह जी ने बताया कि हमारी संस्था इस कोरोनावायरस के बचाव के लिए पूरे झांसी की कॉलोनियों को एरिया वाइज सेनीटाइज करने का प्रयास करेगी एवं डायल एसआईएस के माध्यम से लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार देने का प्रयास कर रहे हैं।
गूगल प्ले स्टोर से डायल एसआईएस ऐप्प को डाउनलोड करके भी ऑर्डर किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि कॉलोनी में अनुमति मिलने के बाद ही सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने इस पहल की सराहना की एवं सभी का मनोबल बढ़ाया।
स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के उपक्रम डायल एसआईएस से सिमरन श्रीवास्तव, अर्चना ठाकुर, बृजेश कुमार, अभय चैधरी, नीरज गौड़, सहाबुद्दीन, पवन कुमार, बृजेश कुशवाह आदि ने सभी को जागरूक किया एवं सैनिटाइजेशन का काम किया।
Comments
Post a Comment