शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 11 जून 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जनपद में खनन क्षेत्र के नियंत्रण एवं अवैध खनन/परिवहन की रोकथाम हेतु विगत तीन माह में की गयी कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में अवैध खनन 05 प्रकरण तथा अवैध परिवहन के 142 प्रकरण पकड़े गये। स्वीकृत पट्टाधारकों द्वारा किये गये अनियमिता के सम्बन्ध में 15 पट्टाधारकों को नोटिस निर्गत किये गये। जनपद में अवैध खनन/परिवहन को सख्ती से रोकथाम हेतु 10 एफआईआर दर्ज की गयी तथा शमन के प्रकरण में आरोपित शमन शुल्क, खनिज मूल्य एवं राॅयल्टी के रुप में 62.35 लाख रुपये वसूला गया।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1682.84 लाख रुपया राजस्व प्राप्त हुआ। जनपद झांसी में खण्डा/गिट्टी, इमारती पत्थर के 51 पट्टे तथा बालू/मौरम के 4 पट्टे संचालित है। उन्हांेने बताया कि विगत 3 माह में 18 पट्टे खण्डा/मिट्टी, इमारती पत्थर के निरस्त किये गये तथा 3 पट्टे बालू/मौरम के भी निरस्त किये गये।
उन्होंने बताया कि खनन पट्टों में नोटिस के माध्यम से खण्डा/गिट्टी, (इमारती पत्थर) के 51.39 लाख की धनराशि बकाया है इसी प्रकार बालू/मौरम के खनन पट्टांे में नोटिस के माध्यम से 261.41 लाख रुपया बकाया है जिन्हें शीध्र वसूला जायेगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि अवैध खनन व परिवहन को सख्ती से रोका जायेगा। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का यदि उल्लंघन होगा तो कार्यवाही अवश्य की जायेगी।
Comments
Post a Comment