जल जीवन मिशन (हर-घर-जल) के अन्तर्गत प्रथम चरण में 2185 करोड़  की 12 पेयजल परियोजनाओं का सीएम योगी ने किया भूमि पूजन


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 30 जून 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। मंगलवार को मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ ने जनपद झांसी के ग्राम मुराटा तहसील मोंठ में बुन्देलखण्ड क्षेत्र के झांसी, ललितपुर व महोबा जनपदो की 12 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं 2185 रुपये करोड़ का भूमि पूजन करते हुये शुभारम्भ किया। उन्होने सर्वप्रथम वीरांगना झांसी की धरती को नमन करते हुये वीर सपूतो को याद करते हुये कहा कि आजादी के बाद बुन्देलखण्ड को उपेक्षित किया गया। यदि ऐसा न होता तो आज यहां सूखा, पलायन व गरीबों नही होता। मा0 प्रधानमंत्री जी फरवरी 2019 को बुन्देलखण्ड झांसी आये थे। उन्होने बुन्देलखण्ड में पाइप पेयजल परियोजना की घोषणा की थी। आज प्रथम में 3 जिलो में शुभारम्भ किया जा रहा है और 2 वर्षो में हर घर नल से शुद्व पेयजलापूर्ति प्रारम्भ हो जायेगी। योजना का 10 वर्षो तक मेन्टेनेंस कार्यदायी संस्था द्वारा होगा ताकि योजना लम्बे समय तक संचालित हो सके। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा फरवरी 2020 को चित्रकूट में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का शुभारम्भ किया गया। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे बुन्देलखण्ड की लाइफलाइन बनेगी व देश की सुरक्षा और आर्थिक कल्याण में बुन्देलखण्ड का योगदान होगा।
मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि सरकार द्वारा बुन्दलेखण्ड/विन्ध्य क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो की पेयजल से अनाच्छादित सभी बस्तियों में शुद्व एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने हेतु महत्वाकांक्षी पाईप पेयजल येाजना प्रारम्भ की जा रही है। बुन्देलखण्ड के अन्तर्गत 4513 ग्रामों में से 891 ग्राम पाईप पेयजल योजनाओ से पूर्ण आच्छाादित है। अनाच्छादित 3622 ग्रामो में शुद्व पेयजल उपलब्ध कराये जाने के लिये बुन्देलखण्ड क्षेत्र में कुल 479 भूमिगत/सतही स्रोतों पर आधारित योजनाये बनायी, उक्त 479 योजनाओ से लगभग 67 लाख आबादी लाभान्वित होगी। इस योजना पर 10,131.92 करोड़ व्यय किये जायेगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रधानमंत्री ने अपने कुशल नेतृत्व से हम सभी को सुरक्षित किया है। 4 लाॅकडाउन के बाद दूसरे अनलाॅक की कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है। इस विभीषिका से स्वयं बचे और दूसरो को भी बचाये। जब तक आवश्यक न हो घर से बाहर न निकले और यदि निकले तो फेस मास्क लगाये तथा सेनेटाइजर का उपयोग करे। यदि बीमार है तो छुपाये नही तत्काल अस्पताल जाये, यदि बीमारी छुपायेगे तो समस्या होगी। लाॅकडाउन में अनेको कार्यक्रम चलाये जिससे लोगो को परेशानी न हो, लगभग 20 करोड़ जनधन खाते में धनराशि पहुंचायी गयी। 12 करोड़ किसानो के साथ वृद्वावस्था, दिव्यांग को 1000 रुपये खाते में दिये गये। प्रवासी श्रमिको को सकुशल ट्रेन व बसों के माध्यम से घर पहुंचाया गया। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत सभी घरों में शौचालय बनवाये गये। योजनाओ से लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया गया। पाइप पेयजल येाजना में  लोगों को विभिन्न प्रकार का रोजगार उपलब्ध होगा।
बुन्देलखण्ड ़क्षेत्र हेतु ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के भूमि पूजन व परियोजना के शुभारम्भ के अवसर पर गजेन्दª ंसिंह सेखावत मंत्री जल शक्ति भारत सरकार ने कहा कि में धन्य हूं कि शौर्य, सम्मान एवं स्वाभिमान की घरती पर खड़ा हँू। बुन्देलखण्ड को पानी की कमी से जूझता हुआ पाया गया सिर पर मटका लेकर कई किलोमीटर तक महिलाओं को जाना पड़ता है इस अभिशाप से मुक्त करने का बीड़ा माननीय प्रधानमंत्री जी ने उठाया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी है तो मुमकिन है। उन्होने 35 करोड़ बैंक खाते खुलवाये, देश के हर घर में शौचालय पहुंचे, लगभग 60 करोड़ को अभिशाप मुक्त कराया गया। प्रदेश मे 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर देश के 05 राज्यों मे अपना स्थान बनाया। माननीय प्रधानमंत्री जी ने 2024 तक हर घर को नल से पानी पहुंचाने का ल़क्ष्य निर्धारित किया परन्तु वर्ष 2022 तक इस ल़क्ष्य को पूर्ण कर लेगें। उन्होने कहा कि ललितपुर, झाँसी एवं महोबा के लिये बांधो से पानी लेगंे और घर-घर पहुंचायेगे। पाइप पेयजल योजना का संचालन समिति द्वारा होगा और समिति मे 50 प्रतिशत महिलायें प्रबन्धन करेंगी, उत्तरदायित्व महिलाओं का होगा। उत्तर प्रदेश में कोरोना आपदा मे अवसर खोजा है। 01 करोड़ लोगों को मुख्यमंत्री जी ने रोजगार उपलब्ध करा रहे है। उन्होने बताया कि 30 हजार करोड़ रूपया पानी स्वच्छता पर मिलने वाला है। बुन्देलखण्ड मे पाइप पेयजल योजना मे धन की कमी नही आने दी जायेगी। बुन्देलखण्ड मे पुराने तालाबांे लगभग 2500 है। उनका जीर्णोंद्वार किया जाये। पानी बचाने की जिम्मेदारी हम सभी को लेनी होगी और खेत का पानी, गांवो का पानी गांवो मे ही रखना होगा। जल आन्दोलन को जन जल आन्दोलन बनाना होगा। 
पाइप पेयजल योजना के शुभारम्भ के अवसर पर डा0 महेन्द्र सिंह मंत्री जल शक्ति एवं बाढ़ नियत्रण, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति उ0प्र0 ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है। हर घर जल की योजना का बुन्देलखण्ड से प्रारम्भ करने मा0 मुख्यमंत्री जी आयें है आज गुप्त नवरात्री, दशहरा और हस्ति नक्षत्र है जो पानी के लिये शुभ माना जाता है। उन्होने कहा है कि मा0 मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखाबत की प्राथमिकता है कि बुन्देलखण्ड का विकास हो। क्षेत्र में पानी की कमी से लोगो की शादियां नही हो रही है और यह कहावत है कि खसम मर जायें पर गगरी न फूटे, इसे बदलने के लिये यह परियोजना कारगर साबित हुई यह पाइप लाइन नही लाइफ लाइन है।
सदस्य बिधानसभा परिषद/प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि पूर्व कि सरकार ने बुन्देलखण्ड को लूटा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो गरीबों के कल्याण का कार्य सरकार द्वारा किया गया। कोरोना आपदा मे 
भी विकास पर फोकस है। माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के कारण देश व राज्य सुरक्षित है। 
सांसद झाँसी, ललितपुर अनुराग शर्मा समस्त अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित 09 हजार करोड़ कि पाइप पेयजल योजना का आज माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा श्री गणेश हुआ। बुन्देलखण्ड जल के आभाव से जलता रहता है। 02 वर्ष मे योजना प्रारम्भ हो जाने से माताओं और बहनों को पानी लेने बाहर नही जाना होगा, घर पर ही पानी मिलेगा। यदि बुन्देलखण्डवासी यह प्रयास करें कि जल कि एक-एक बूंद को गंगाजल माने, तभी हम जल की कमी को दूर कर सकते है। माननीय सांसद जी द्वारा जनपद ललितपुर में फार्मा पार्क की स्थापना कि मांग करते हुये बताया प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।  
मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में उद्बोधन से पूर्व पाइप पेयजल योजनाओं के शुभारम्भ पर भूमि पूजन किया गया। उन्होने जनपद  झांसी, ललितपुर व महोबा के माॅडल को देखा तथा परियोजनओं की जानकारी ली। कार्यक्रम के प्श्चात गौशाला आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। गौवंश को गुड़ चना खिलाया। मा0 मुख्यमंत्री ने मेडीकल कालेज में स्थापित नान कोविड हास्पिटल का निरीक्षण किया तथा उचित दिशा निर्देश दिये।
कार्यक्रम अन्य समस्त अतिथियों का आभार विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा ने व्यक्त किये। उन्होने मा0 मुख्यमंत्री जी को बुन्देलखण्ड के भागीरथ की संज्ञा दी। 
इस अवसर वर्चअल के द्वारा ललितपुर व महोबा के साथ झांसी विभिन्न ग्रामो मे योजनाओं का शुभारम्भ हुआ। शुभारम्भ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा विधि विधान से किया गया। जनपद झांसी में सोशल डिस्टेन्सी का पालन किया गया तथा फेस मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड मानवेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष राजा बुन्देला, जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही सचिव भारत सरकार परमेश्वर अयर, प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव, मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा, आईजी एसएस बघेल, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, एसएसपी डी प्रदीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी निषिल टीकाराम फुंडे,  एसडीएम संजीव कुमार मौर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



Comments