सर्वे भवन्तु सुखिनः के भाव को पूरा कर रहा है एनएसएस: उप मुख्यमंत्री प्रो. दिनेश शर्मा



  • एनएसएस अपनी जिम्मेदारियों का कर रहा सही तरीके से निर्वहन: राष्ट्रीय निदेशक शाह

  • राष्ट्रीय सेवा योजना बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वेबिनार 18000 से अधिक लोगों के यूट्यूब के माध्यम से देखा

  • 11 हजार लोगों के वेबिनार में सहभागिता के लिए किया था पंजीयन  


शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 2 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। राष्ट्रीय सेवा योजना आपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी कर्मठता के साथ कर रहा है। कोविड 19 महामारी के इस दौर में स्वयंसेवक लोगों को जागरूक करने, लॉक डाउन व्यवस्था को जिला प्रशासन के साथ मिलकर लागु करवाने का प्रयास कर रहे हैं. समय के साथ ही एनएसएस आज अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को पूरा करने के लिए तैयार हो गई है। यह विचार शनिवार राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय निदेशक सौरभ शाह ने व्यक्त किए। शाह राष्ट्रीय सेवा योजना बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित जोखिम संचार और सामुदायिक भागीदारी विषय पर विचार व्यक्त कर रहे थे।
शाह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना को और मजबूत बनाने के लिए शासन स्तर पर कुछ कार्यों को किए जाने की जरूरत है जिसमें स्वयंसेवकों के लिए ड्रेस कोड का निर्धारण करना, रोजगार एवं अन्य स्थानों पर वरियता देना शामिल है। उन्होंने कहा कि इसके लिए शासन स्तर पर प्रयास किया जायेगा और राष्ट्रीय सेवा योजना को समाज सेवा की महत्वपूर्ण इकाई के रूप में विकसित किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रो. दिनेश शर्मा ने कहा कि जब जब देश को सेवा की जरुरत हुई है एनएसएस हमेशा खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक रसोई में, लोगों को राशन पहुँचाने में स्वयंसेवक अपनी सेवा दे रहे हैं। स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश एवं देश के स्तर पर प्रयास किया जाएगा। प्रो. शर्मा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज एनएसएस जिस मुकाम पर पहुंचा है उसके लिए बहुत वर्षों से प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना का गठन होने के बाद पहली बार ऐसी विपदा आई है। इसमें एनएसएस अपनी सक्रीय भागीदारी का निर्वहन कर रहे है. आज लोग स्वयंसेवकों की ओर आशा की नजर से देख रहे हैं।
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे. वी. वैशम्पायन ने वेबिनार के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय एवं सम्बन्ध महाविद्यालय के स्वयंसेवक अपने स्तर पर मास्क बनाने और वितरित करने के साथ ही साथ जिला प्रशासन के साथ भी सहयोग कर रहे हैं। विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की एनएसएस इकाइयों ने अपने औचित्य को सिद्ध कर दिया है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव नारायण प्रसाद ने स्वागत करते हुए कहा कि कोविड 19 या कोरोना वायरस के कारण लोगों को हो रही परेशानियों को कम करने में स्वयंसेवक निरंतर अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना यहाँ के एनएसएस समन्वयक डॉ. मुन्ना तिवारी के निर्देशन में हमेशा ही समाज हित में कार्य करती रहती है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक श्रोती ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना अपने दायित्वों को पूर्ण निष्ठा के साथ निभा रहा है। और प्रतिदिन सुबह 11 बजे सभी जिलों के नोडल अधिकारी से मीटिंग कर जानकारी प्राप्त की जाती है। नोडल अधिकारियों और समन्वयकों द्वारा किये जा रहे प्रयास प्रशंसनीय है।
जोखिम संचार एवं सामुदायिक भागीदारी विषय पर यूनिसेफ के विशेषज्ञों के प्रस्तुतिकरण दिया। इसमें हाथ को कैसे धोएं, मास्क का प्रयोग, बीमार का ध्यान रखने का तरीका, बताया. इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण का कार्य भाई शैली, दया शंकर सिंह, एकता चैहान, अमित महरोत्रा, निर्मल कुमार, अनन्या घोषाल, अनुज भार्गव, पवित्रा खत्री ने किया. कार्यक्रम के समन्वयक भूपेंद्र कुमार और राज्य प्रशिक्षण समन्वयक अजय बाबु शर्मा रहे।
कार्यक्रम का संचालन राज्य संपर्क अधिकारी एवं विशेष कार्य अधिकारी डॉ. अंशुमाली शर्मा ने किया व आभार बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मुन्ना तिवारी ने व्यक्त किया. इस अवसर पर झाँसी के नोडल अधिकारी डॉ. उमेश कुमार, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुहम्मद नईम, रामजी यादव, सुरजीत कुमार, ओ पी चैधरी, पवन कुमार, एस कुरील, रोबिन सिंह, मिली भट्ट, कीर्ति शुक्ल, पिंकी सिंह एवं अन्य कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


Comments