महाराणा प्रताप की अदम्य वीरता व देशभक्ति भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत : मधुपाल सिंह


शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 9 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। शनिवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वधान में भारत माता के अमर सपूत वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के 480  वे जन्मदिवस के मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष( युवा) ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया इस अवसर पर डॉ मधु पाल सिंह ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महाराणा प्रताप एक वीर योद्धा थे उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए राजपाट त्याग कर जंगलों की यात्रा की और घास फूस की रोटियां खा कर भारत माता को स्वतंत्र कराया| उनका नाम इतिहास में वीरता और दृढ़ प्रण के लिए अमर है उन्होंने मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक संघर्ष किया उन्होंने मुगलों को कई बार युद्ध में भी हराया था 1576  ईसवी के हल्दीघाटी युद्ध में 500 भील सैनिकों के साथ लेकर राजा मानसिंह के 80000 की सेना का सामना किया और हल्दीघाटी युद्ध जीता अकबर 9 वर्ष तक राजा से युद्ध लड़ने के बाद भी कभी नहीं जीता और बाद में वह हार मानकर वापस चला गया महाराणा प्रताप की अदम्य वीरता तथा देशभक्ति की भावना सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत है ऐसे पराक्रमी भारत माता के वीर सपूत को शत शत नमन है|
इस अवसर पर रितेश सिंह इंजी, एस के सिंह, संजीव राजावत, रणधीर सिंह, देवेंद्र सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे।


Comments