कोरोना से जंग में जागरुक बच्चों को बुंदेलखंड जन शिक्षा सामाजिक उत्थान समिति द्वारा किया गया सम्मानित


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 19 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। कोरोना से जंग में जागरुक छात्र-छात्रा को बुंदेलखंड जन शिक्षा सामाजिक उत्थान समिति द्वारा सम्मानित किया गया। 
बताते चलें कि मंगलवार को जनपद झांसी के प्रेम नगर क्षेत्र में रहने वाली छात्रा दिव्या जैन व उसके भाई अजीत जैन ने लॉक डाउन के दौरान अपनी गुल्लक तोड़कर लगभग 3200 रुपये से खाने-पीने का सामान खरीद कर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों की सहायता की। मंगलवार को बुंदेलखंड जन शिक्षा सामाजिक उत्थान समिति के संरक्षक जावेद अहमद, अध्यक्ष तरुण अरोड़ा, पदाधिकारी कोमल शाक्य द्वारा सोशल डिस्टेंस के नियमों को अपनाते हुए दोनों छात्र-छात्रा को कोविड-19 वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया।


Comments