शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 28 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। गुरुवार को प्रथम पहल संस्था’ तथा ’भारत विकास परिषद ‘विवेकानन्द’ के संयुक्त तत्वाधान में संजीव श्रंगीऋषि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी को मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए 30 पीपीई किट, 50 मास्क, 50 सैनिटाइजर, 50 गलब्स, 50 फेस शील्ड, वितरित किये गए।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि ने बताया कोरोना वायरस एक विकट महामारी है इसको केवल सोशल डिस्टेंसिंग से ही बचाया जा सकता है। सभी लोग इस बात का जरूर ध्यान रखें कि घर से निकलते ही मास्क लगाएं, हाथों को सैनिटाइज करें और वापस घर आने पर फिर वही प्रक्रिया दोहराएं। आपस में 2 मीटर की दूरी रखें तभी हम कोरोना वायरस से बच सकते हैं। झांसी की जनता बहुत जागरूक है और हमें विश्वास है कि लोग स्वतः ही नियमों का पालन करेंगे और लोगों को करवाएंगे ।
संस्था के अध्यक्ष निशान शुक्ल ने बताया कि अभी तक बहुत सारे लोगों ने झांसी में पी पी ई किट का वितरण किया लेकिन पुलिस को किसी ने भी किट वितरण नहीं की थी तो हमारी संस्था ने निर्णय लिया कि हम लोग पुलिस को भी पी पी ई किट का वितरण करेंगे जिससे जो लोग पैरामेडिकल में कोरोनावायरस हॉटस्पॉट एरिया के आसपास ड्यूटी कर रहे हैं वह लोग पी पी ई किट का इस्तेमाल करके अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं।
प्रथम पहल के अध्यक्ष विकल्प जैन ने बताया की झांसी को कोरोना वायरस मुक्त करने के लिए सभी को प्रशासन के द्वारा बताए गए नियमों का पालन करना चाहिए और बाजार जाते समय उचित दूरी बनाए रखें एवं सावधानी अवश्य बरतनी चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने मुहिम की सराहना की।
इस दौरान हेमन्त परिहार, शाखा के संरक्षक वरुण जैन, अध्यक्ष निशान्त शुक्ल, सचिव नीरज सिंह, कोषाध्यक्ष सौरभ जैन ‘सर्वज्ञ’, विकल्प जैन, गौरव जैन ‘जैनम’ आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment