शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 7 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। गूरुवार को राजापुर गांव में मिथिला लोक कल्याण समिति स्कूल द्वारा लॉक डाउन के कारण सभी बच्चों की 3 महीने की फीस नहीं लेने की पहल को स्किल्ड इंडिया सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया गया। स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर ने स्कूल के प्रबंधक को सम्मानित किया।
बताते चलें कि झांसी जिले के राजापुर गांव में मिथिला लोक कल्याण समिति के द्वारा वंश अकेडमी प्रा० स्कूल चलाया जाता है। जिसके प्रबंधक संदीप यादव हैं। इस स्कूल ने लॉक डाउन में एक बहुत शानदार पहल की है। विद्यार्थियों से लॉक डाउन के कारण तीन महीने की फीस नहीं लेने का निर्णय लिया है। जिससे बहुत सारे गरीब और असहाय छात्रों को छूट मिले और वह लोग पढ़ाई ना छोड़े। इन्होंने मोदी जी का जो मिशन है “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” को आगे बढ़ाते हुये छात्र/छात्राओं से तीन माह फीस ना लेने का निर्णय लिया है। जब स्किल्ड इंडिया सोसाइटी को इस बात की जानकारी हुई तो सोसायटी के डायरेक्टर नीरज ने इस बात की सत्यता के बारे में पता किया तथा सत्यता प्रमाणित होने पर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर ने स्कूल के प्रबंधक को सम्मानित किया और बताया कि जो भी स्कूल इस तरह का प्रशंसनीय कार्य करेगा उस स्कूल को स्किल्ड इंडिया सोसाइटी सम्मानित करेगा और उसकी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का प्रयास करेगा। जिससे स्कूल के नाम को और भी स्कूल मिसाल के रूप में लें। साथ ही नीरज सिंह ने समस्त स्कूलों से अपील की वे भी इस तरह की पहल करते हैं तो मध्यम वर्गीय परिवारों को इस लॉक डाउन में काफी मदद मिलेगी और कोई विद्यार्थी शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा और अगली कक्षा में पढ़ाई शुरू कर सकेंगा।
Comments
Post a Comment