झांसी: सफाई कर्मियों को कोविड-19 वॉरियर्स सम्मान से किया गया सम्मानित 



शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 23 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुंदेलखंड जन शिक्षा सामाजिक उत्थान समिति के द्वारा शनिवार को प्रेम नगर नगरा में स्थित सफाई विभाग के जोनल ऑफिस में समिति के संरक्षक जावेद अहमद प्रबंधक सैंट उमर इंटर कॉलेज), पूर्व महापौर झांसी श्रीमती किरण वर्मा एवं समिति के प्रमुख पदाधिकारी कोमल शाक्य, राजीव कुमार ने सफाई कर्मचारियों एवं विभाग में कार्यरत अन्य कर्मचारियों को कोविड 19 वॉरियर्स  सम्मान से सम्मानित किया।
 इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। इसमें श्रीमती स्नेह लता सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, संजय चंदा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, विकास, हर विजय, शीलचंद, श्रीमती शांति, श्रीमती मीरा वेद प्रकाश आदि को कोवडि 19 वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया। इसमें नगर निगम के मनोनीत पार्षद नरेंद्र नामदेव, पूर्व पार्षद के.के शाक्य समिति के अध्यक्ष तरुण अरोड़ा उपस्थित रहे।


Comments