झांसी: संस्था ‘उम्मीद रोशनी की’ ने गरीब प्रवासियों को उपलब्ध करायी खाद्य एवं पेय सामग्री


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 26 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। गर्मी चरम सीमा पर है, चलते चलते पैर थक चुके हैं परंतु प्रवासी मजबूर और उनके परिजनों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नही ले रहीं हैं। इस वैश्विक महामारी के बीच अपनों के पास अपने घर पहुँचने की जिज्ञासा लिये उनकी बसें जैसे ही झाँसी रेलवे स्टेशन पहुँचती हैं। तब स्टेशन के बाहर उनकी मुलाकात होती है संस्था ‘उम्मीद रोशनी की’ से, ये संस्था उनके दर्द को अपना समझ कर कड़ी शिद्दत से इस तपन भरी गर्मी में लगातार एक नेकी की मुहिम चला रही है। जो कि साफ दर्शाता है संस्था के हौसले नेक कार्यों के लिये काफी बुलन्द है। 
बताते चलें कि संस्था के साथियों द्वारा हर उम्र के इंसान के लिये प्रत्येक साइज की स्लीपर (चप्पल) का इंतजाम किया गया है। स्टेशन के अंदर जाने से पहले ये बखूबी देखा जा रहा है कि कोई भी नंगे पैर या टूटी हुई चप्पलों के साथ अंदर ना जाने पाए। भीषण गर्मी में ठंडे ठंडे पानी के पाउच उनके सूखे गले को बहुत राहत दे रहे हैं। संस्था द्वारा पानी का विशेष इंतजाम किया गया है कि और साथ ही डिहाइड्रेशन से बचने के लिये संस्था द्वारा ओआरएस के पाउच भी उपलब्ध हैं। विशेषतः प्रत्येक छोटे बच्चे को सप्रेम बिभिन्न प्रकार की कोल्ड ड्रिंक्स, चिप्स के पैकेट्स, और पारले जी बिस्कुट दिए गए, जिसे पाकर नन्हें नन्हें चेहरे खिल उठे। 
जब संस्था के सदस्यों से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने एक ही सुर में कहा 
‘तेरी नेकी का लिबास ही तेरे बदन को ढकेगा ऐ बंदे , 
सुना है ऊपरवाले के घर कपड़ों की दुकान नहीं होती’।
इस दौरान सिल्की अग्रवाल, नेहा वर्मा, तान्या, बीनू सिंह, एकता शर्मा, संजय दीक्षित, के के गुप्ता, विजय हयारण, बंटी, अनिल कुमार, राजू भैया, धर्मेंद्र यादव, रोहित शर्मा, पुष्पेंद्र यादव, ऋषभ राय, हितेश कैनाल, सुरेंद्र खाती, संदीप कंचन, कौशल श्रीवास्तव, राहुल कुशवाहा, जितेंद्र कुमार वर्मा इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।


Comments